Pages

Wednesday 3 October 2012

UPTET - जनता दरबार में उठाएंगे टीईटी का मामला


UPTET - जनता दरबार में उठाएंगे टीईटी का मामला


इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में मानक बदलने की मांग को लेकर छात्र बुधवार को जनता दरबार में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलेंगे। छात्रों की मांग है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा में सामान्य के लिए 55, ओबीसी 50 व एसटी/एससी के लिए अर्हता 45 फीसद रखी जाए। टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बुधवार को हजारों छात्र लखनऊ पहुंचेंगे। मोर्चा ने प्रदेश भर के टीईटी अभ्यर्थियों से सुबह नौ बजे पांच कालिदास मार्ग पर एकत्रित होने का आह्वान किया है। 
----------------
50 फीसद हो अर्हता
एक और मामले में मंगलवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क में टीईटी में 50 फीसद अंक पाने वाले एससी/एसटी के छात्र एकत्रित हुए। उनका कहना है कि उच्च न्यायालय ने सरकार को इस मामले में निर्णय लेने को छह सप्ताह का समय दिया है पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया। छात्रों ने 50 प्रतिशत अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की मांग की है। इस बैठक में राम प्रवेश, संजय, संदीप प्रदीप आदि मौजूद रहे। 
-----------------
हाईकोर्ट के सामने आमरण अनशन 
प्रतियोगी छात्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर हाईकोर्ट के सामने आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। अभ्यर्थियों ने मुख्य न्यायाधीश को संबोधित ज्ञापन में मांग की है कि डॉ. भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा व अन्य विश्वविद्यालयों के परिणाम जल्द घोषित किया जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो अभ्यर्थी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों सहायक अध्यापक एलटी पद पर आवेदन नहीं कर पाएंगे। अभ्यर्थियों ने एलटी ग्रेड के आवेदन की तिथि बढ़ाए जाने की मांग की है। इसके अलावा यूपीटीईटी 2012 कराए बिना प्राथमिक विद्यालयों में कोई भी भर्ती न किया जाए। यूजीसी-नेट एवं पीएचडी के लिए सामान्य और ओबीसी के लिए पोस्ट ग्रेजुएट में योग्यता 50 प्रतिशत करने की मांग की है। 

Source - Jagran
2-10-2012
************ 

No comments: