Pages

Monday 8 October 2012

BTC - बीटीसी प्रशिक्षितों के शिक्षकबनने के आसार बढ़े

UPTET - टीईटी - TET

BTC - बीटीसी प्रशिक्षितों के शिक्षकबनने के आसार बढ़े-



जागरण ब्यूरो, इलाहाबाद : दो साल का बीटीसी प्रशिक्षण पूरा करने के बाद प्रयोगात्मक परीक्षा की राह देख रहे अभ्यर्थियों की प्राथमिक शिक्षक के रूप में नियुक्ति के आसार बढ़ गए हैं। उच्च न्यायालय ने इनकी प्रयोगात्मक परीक्षाएं जल्द ही कराने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने तिथियों की घोषणा भी कर दी है। यदि 30 अक्टूबर तक परीक्षा के परिणाम आ जाते हैं तो सूबे के 15 हजार से अधिक बीटीसी प्रशिक्षित शिक्षक बनने का ख्वाब पूरा कर सकेंगे।
गौरतलब है कि राज्य में बीटीसी के पिछले कई बैच के हजारों प्रशिक्षित अभी भी अपनी नियुक्ति की बाट जोह रहे हैं लेकिन सबसे अधिक बेचैनी 2010 के बैच में है। वार्षिक कैलेंडर के अनुसार उनकी परीक्षाएं 30 जून 2012 को ही खत्म हो जानी चाहिए थीं लेकिन सितंबर माह बीत जाने के बाद भी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। इसीलिए वे अपनी प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए लगातार आंदोलन कर रहे थे और हाइकोर्ट में भी याचिका दायर कर रखी थी। इससे पहले परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव को ज्ञापन देकर उन्होंने प्रयोगात्मक परीक्षाएं जल्द कराने की मांग की थी।
पिछले दिनों उच्च न्यायालय ने उनकी मांगों को जायज मानते हुए निर्देश दिया कि दस दिन के भीतर इस दिशा में जरूरी कदम उठाए जाएं। यह हाईकोर्ट का ही दबाव था कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। चूंकि बीटीसी 2010 बैच के अधिकांश अभ्यर्थी टीईटी भी उत्तीर्ण हैं इसलिए उनकी नियुक्ति की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं।
 

Source - Jagran

No comments: