Pages

Sunday 16 December 2012

UPTET : पुराने आवेदन का पैसा वापस करने का शासन ने दिया निर्देश


UPTET : पुराने आवेदन का पैसा वापस करने का शासन ने दिया निर्देश

टीईटी अभ्यर्थियों को मिली राहत
•270806 टीईटी पास अभ्यर्थियों ने किया था कई जिलों से आवेदन

इलाहाबाद। परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक पदों की भर्ती के लिए पिछले वर्ष आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। शासन ने सभी अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क लौटाने का आदेश जारी कर दिया है। यानी टीईटी पास जिन अभ्यर्थियों ने उस समय भर्ती के लिए जितने भी जिलों से आवेदन किया था, पूरा शुल्क उन्हें मिलेगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक महेंद्र सिंह ने शुल्क वापसी के लिए सभी जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्यों को पत्र लिख दिया है। रकम किस रूप में कैसे वापस होगी, यह जल्द ही घोषित किया जाएगा। बताया गया कि सभी जिलों में डायट में काउंटर लगाकर शुल्क वापस करने की तैयारी है। निदेशक के मुताबिक जल्द ही यह बताया दिया जाएगा कि अभ्यर्थियों को उनकी रकम कहां मिलेगी।
वर्ष 2011 में 270806 अभ्यर्थियों ने प्राथमिक स्तर की टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण की थी। भर्ती का विज्ञापन जारी होने पर सभी ने कई-कई जिलों से आवेदन किया था। ज्यादातर अभ्यर्थियों ने बीस से 25 जिलों से आवेदन किया था

Source : http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20121215a_001174007&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20121215a_001174007
/ Amar Ujala (15.12.12)

UPTET : Single Merit System for Selection of Teachers

Thursday 13 December 2012

UPTET : Filling of Application Form

UPTET : Filling of Application Form
Kisee bhai ne ye hai information dee hai, agar aapko theek lage to upyog mein len. Kisee dobt vagerah par concerned authority / authentic website se hee information praapt karen -

Atul Yadav > UPTET QUALIFIED ACADEMIC MERIT GROUP
Sabhi group member ek baar thoda samay nikal ke ek baar padh le. Aapke ke kaam aa sakti hai ye information :
1. Registration karne par jo Registration slip aati hai uska print jaroor karaye. Jo log apne laptop se form fill kare aur printer na ho to doc file par print screen se Registration Slip ki copy kar ke doc file par save kar le.Aur baad me print nikal le.
2. Registration karvane ke turant baad ya jab aap chae tab E-Challan ka print kar sakte hai. Aur registration ke 1 minute baad se lekar 28 Dec 2012 tak SBI me kabhi bhi fees jama kara sakte hai. 2 din ka wait yanha par nahi karna hai.
3. Fees jama karne ke 2 working days (Sunday ya holiday nahi count karna hai)ke baad aap kabhi bhi form ka last step Avedan form 31 dec 2012 ki raat tak online bhar de.
4. E- Challan ka adha part bank rakh lega aur adha part (Candidate Copy)aapko de dega. Vo counseling me dikhana padega. Bahut jaroori hai usko kisi bhi haal me khone na de.
5- SBI bank me fees jama karte samy : counter chhodne se pahle E-challan par likha gaya Bank Transaction No/Journal number me likhi gai digit check kar le ki vo aap padh pa rahe hai ya nahi. Becoj unki sahi digit Online last step me avedan karne se pahle likhvayega. Kuch babu ghasit kar bhi kabhi kabhi likh dete hai.
6- Fees jama karne se pahle (means Registration kar ke E-challan bank me jama karvane) tak aap ke paas sare documents hona jaroori nahi hai. Aap fees jama kar sakte hai aur jab aap ke sabhi document ban jaye to 31 dec 12 ke raat 12 baje tak apna Final avedan kar sakte ahi.
7- Har candidate saamnyatah 5-6 se jayada he form bharega. Form bharte samay baar baar type karne ki problem se bachane ke liye behatar hai ki aap pahle sara data Capital letter me Microsoft office ke doc file par jakar pahle type kar le aur ache se check kar le. Phir har form me vanha se copy paste karte jaye.
Is se aapka samy, typing ki dikaat aur galti ke chance kam ho jayege. Lekin pahili doc file par sara data ache se janch le ki sab kuch sahi likha hai ya nahi .
8- Nivas praman patra online hai to koi dikkat nahi hai. Bas www.bor.up.nic.­in par record me chadhe hai ya nahi. Ye jaroor check kar le.
9- Agar aap ke paas 5 saal se pahle ka bina online vala nivas hai to naya banva le.
10- nivas me date ki galti ki problem sabse samanya hai uske liye pareshan na ho. Vo sahi mana jayega.
11- Agar marksheet/ certificate me koi number nahi hai to NA likhe.
12- Provisional 6 month se purani hai to nai banva le. Lekin agar aap ke paas agar purani hai aur nai nahi ban pati hai to bhi koi dikkat nahi aayegi. Bas counseling ke samy ek afdv par likh kar dena hoga ki 15 ya 30 din ke ander nai provisional banava key a final degree jama kar dege.
13- Jinko Final degree milne ka samay unki univ ke anusaar ho gaya hai. Vo final degree ke liye bhi avedan kar de.
14- Jin logo ne aaj tak Graduation ya B.Ed. ki na to degree le aur na he kabhi provisional. Vo provisional jaroor banva le.
15- 2012 vale bindaas aaply kare. Aisa knahi nahi likha hai ki aap eligible nahi hai ya aapka TET fake hai.
16- http://­upbasiceduboard.­gov.in/ par aavedan karna hai. Is par diye gaye 

परिषदीय प्राथमिक विघालयों में प्रशिक्षु शिक्षक के पद पर बी0एड योग्यpताधारी एवं टी0ई0टी0 उत्तीवर्ण अभ्य.र्थियों के नियुक्ति हेतु आनलाइन आवेदन भरने के दिशा निर्देश ke ander 1. सामान्य दिशा निर्देश ko bharne se pahle isko jaroor padh le.
17- facebook ya anya kisi aur mdhyam se agar aap kisi advice lete hai to usko tabhi mane jab vo aapko logical lage aur aapko uske mental level par bharosa ho. Anyatha kuch log aise bhi ho sakte hai jo fb par aapko galat ray dekar aapka form galat karva kar aapko merit ko low karne me shayak ho sakte hai.

Sunday 9 December 2012

टीईटी में बीपीएल वालों को फीस नहीं


टीईटी में बीपीएल वालों को फीस नहीं

लखनऊ/ब्यूरो | Last updated on: December 9, 2012 12:18 AM IST
शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में नि:शक्तों की तर्ज पर गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल) जीवनयापन करने वाले परिवार के बच्चों को भी मुफ्त बैठने की अनुमति देने की तैयारी है।

उच्चाधिकारियों की बैठक में इस पर काफी हद तक सहमति बन गई है, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी करेंगे। बीपीएल परिवार के बच्चों की फीस पर निर्णय होने के बाद जल्द शासनादेश जारी कर दिया जाएगा।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम में कक्षा 8 तक के स्कूलों में ट्रेंड शिक्षकों को रखने की अनिवार्यता की गई है। इसमें यह शर्त रखी गई है कि टीईटी पास करने वाला ही शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने को पात्र होगा। टीईटी में शामिल होने के लिए स्नातक में 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य होगा।

आरक्षित वर्ग तथा विकलांग व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों को 5 प्रतिशत अंक की छूट मिलेगी। सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 400 और एससी, एसटी के लिए 200 रुपये होगा। बेसिक शिक्षा विभाग चाहता है कि फरवरी 2013 में टीईटी आयोजित करा ली जाए, ताकि बीएड वालों के साथ बीटीसी की ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले 15 हजार से अधिक अभ्यर्थी भी इसमें शामिल हो सकें। यूपी में पहली बार नवंबर 2011 में टीईटी आयोजित हुई थी। 

नि:शक्तों के लिए आवेदन पहले की तरह मुफ्त
नि:शक्तों के लिए पूर्व की तरह आवेदन मुफ्त होगा। टीईटी के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी। राज्य स्तर पर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा की अध्यक्षता में कमेटी होगी।

परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले को प्रमाण पत्र दिया जाएगा, जो पांच साल के लिए मान्य होगा। परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी। इसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 60 फीसदी अंक पाने वाला पास होगा। अनुसूचित जाति, जनजाति व विकलांगों को 55 फीसदी अंक पाने पर उत्तीर्ण माना जाएगा।

Saturday 8 December 2012

परिषदीय प्राथमिक विघालयों में प्रशिक्षु शिक्षक के पद पर बी0एड योग्‍यताधारी एवं टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थियों के नियुक्ति हेतु आनलाइन आवेदन प्रणाली --------------------------------------------- Recruitment Details ( Full Advertisement )



योग्‍यताधारी एवं टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थियों के नियुक्ति हेतु 

आनलाइन आवेदन प्रणाली
---------------------------------------------

Recruitment Details ( Full Advertisement )

UPTET : अध्यापक भर्ती का आवेदन शुल्क 50 करे सरकार


UPTET : अध्यापक भर्ती का आवेदन शुल्क 50 करे सरकार


•हाईकोर्ट ने आवेदकों पर पड़े आर्थिक बोझ का हवाला दिया
- प्रदेश में 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती का मामला
- अभी लग रहा है पांच सौ रुपये आवेदन शुल्क

इलाहाबाद। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती के मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा है कि आवेदकों से पांच सौ रुपये के बजाए पचास रुपये आवेदन शुल्क लिया जाना चाहिए। हालांकि न्यायालय ने इस संबंध में कोई आदेश पारित नहीं किया है। प्रदेश सरकार से अपेक्षा की है कि आवेदकों पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ के मद्देनजर सरकार को स्वयं इस संबंध में निर्णय लेना चाहिए। टीईटी उत्तीर्ण अखिलेश त्रिपाठी और अन्य अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति अरुण टंडन ने मामले की सुनवाई सोमवार तक टाल दी है।
इससे पहले याचियों के अधिवक्ताओं ने न्यायालय का ध्यान इस ओर दिलाया कि हर जिले से आवेदन करने के लिए अलग फार्म भरना होगा और प्रत्येक फार्म के साथ पांच सौ रुपये का ड्राफ्ट लगाना होता है। इससे आवेदकों पर बहुत अधिक बोझ पड़ता है। प्रदेश सरकार की ओर से बताया गया कि सहायक अध्यापकों की भर्ती को लेकर नियमों में संशोधन किए गए हैं
टीईटी पर सरकार को हाईकोर्ट ने लगाई फटकार
इलाहाबाद। कार्यरत अध्यापकों के लिए भी टीईटी अनिवार्य करने के मामले में कोर्ट ने पूरी जानकारी उपलब्ध न कराने पर नाराजगी जताई है। कोर्ट के आदेश पर मामले में मुख्य सचिव की ओर से हलफनामा दाखिल कर बताया गया कि कार्यरत अध्यापकों को 31 अगस्त 2015 तक टीईटी उत्तीर्ण करना होगा लेकिन हलफनामे में इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी कि परीक्षा किस प्रकार से होगी। प्रशिक्षण कैसे दिया जाएगा, इसकी ब्यौरा न देने पर कोर्ट ने नाराजगी जताई।



News Source : Amar Ujala (8.12.12)

UPTET: टीईटी मामले में राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल


UPTET: टीईटी मामले में राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल
  
- अगली सुनवाई दस को

जागरण ब्यूरो, इलाहाबाद : राज्य सरकार ने शुक्रवार को हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल कर अवगत कराया कि प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के विज्ञापन जारी हो गए हैं। अब मामले की सुनवाई 10 दिसंबर को होगी।

टीईटी चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति मामले में अखिलेश त्रिपाठी व अन्य की याचिका की सुनवाई के दौरान शुक्रवार को न्यायमूर्ति अरुण टंडन की अदालत में सरकार की ओर से स्थायी अधिवक्ता प्रस्तुत हुए और अब तक उठाये कदमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने नियमावली में संशोधन कर लिया है और बेसिक शिक्षा अधिकारियों की ओर से विज्ञापन प्रकाशित किए जा चुके हैं। न्यायालय ने सरकार से आवेदन शुल्क कम करने के लिए भी कहा है। सरकार की कार्यवाही के गुणदोष का आंकलन कोर्ट अगली तिथि पर करेगा। कार्यरत अध्यापकों के बारे में नोटीफिकेशन जारी करने के मामले की सुनवाई 12 दिसम्बर को होगी। यह याचिका इन्द्रासन सिंह ने दाखिल की है


News Source : Jagran (8.12.12)

UPTET 2013 : टीईटी अब फरवरी में जनवरी में लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन


UPTET 2013 : टीईटी अब फरवरी में

जनवरी में लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन
लखनऊ (ब्‍यूरो)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) इस साल न आयोजित कराकर अब फरवरी 2013 में आयोजित कराने की तैयारी है। इसके लिए आवेदन जनवरी में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की तर्ज पर ऑनलाइन ही लिए जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में लगभग तैयारियां पूरी कर ली हैं और शीघ्र ही शासनादेश जारी करने की तैयारी है।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू किए जाने के बाद कक्षा 8 तक के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी पास करना अनिवार्य कर दिया गया है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक साल में दो बार टीईटी आयोजित कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश में नवंबर 2011 में पहली बार टीईटी आयोजित की गई थी। वर्ष 2012 में टीईटी का आयोजन सरकार नहीं करा पाई है। इसलिए सरकार चाहती है कि इस साल की टीईटी फरवरी 2013 में ही करा ली जाए और छह माह बाद एक और टीईटी कर ली जाए। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके आधार पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार टीईटी कराने की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा परिषद से लेते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी को दी गई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की निगरानी में प्राधिकारी यह परीक्षाएं कराएगा।
एसईई 20 व 21 अप्रैल को
लखनऊ। प्रदेश के इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए राज्य प्रवेश परीक्षा (एसईई) 20 एवं 21 अप्रैल को होगी। गौतम बुद्ध प्राविधिक विश्वविद्यालय ने आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा कर दी है। विश्वविद्यालय ने बाकी परीक्षा संस्थाओं से इस दौरान कोई परीक्षाएं न कराने का अनुरोध किया है। इस बार भी आवेदन एवं एमबीए, एमसीए की प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन होंगी।

News Source : Amar Ujala ( 7.12.12)

UPTET : Some information reagrding teachers recruitment UP-Prt is Published on website - http://upbasiceduboard.gov.in

UPTET : Some information reagrding teachers recruitment UP-Prt is Published on website - http://upbasiceduboard.gov.in

Ye info website par aayee thee, parantu updates hote rehte hai, isleeye full and final information ke leeye wait kareeye. Aur website par UPDATES dekhte raheeye, News Padte raheeye

Step-1आवेदन पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश
ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशा निर्देश ध्यान पूर्वक पढ़ लें एवं आवेदन के प्रारूप को भी ध्यानपूर्वक पढ़ लें
Step-2आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करेंअंतिम तिथि 27/12/2012
Step-3आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई- चालान फॉर्म प्रिंट करेंअंतिम तिथि 27/12/2012
Step-4ई- चालान फॉर्म द्वारा आवेदन शुल्क जमा करनाअंतिम तिथि 28/12/2012
Step-5ऑनलाइन आवेदन पत्र भरेंअंतिम तिथि 31/12/2012
Step-6अपना भरा हुआ आवेदन पत्र प्रिंट करें 

UPTET : 72825 Vacancies Advt.


UPTET : 72825 Vacancies Advt. 

Niyamavalee bhrtee kee ye hai - http://upbasiceduboard.gov.in/BTCMANUAl/Trainee%20Teacher%202012%20GO.pdf


Important content is going to uploaded on website - http://upbasiceduboard.gov.in/

Beech mein site open huee thee, lekin abhee maintenece kee vajhe se down chal rahee hai 

Aap ko kal aisa kuch content dekhne ko mil saktaa hai


For vacancies related information , visit this link - http://upbasiceduboard.gov.in/BTCMANUAl/Vac_Main.htm

परिषदीय प्राथमिक विघालयों में प्रशिक्षु शिक्षक के पद पर बी0एड योग्‍यताधारी एवं टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थियों के नियुक्ति हेतु आनलाइन आवेदन भरने के दिशा निर्देश

UPTET : ऑनलाइन आवेदन 31 तक


UPTET : ऑनलाइन आवेदन 31 तक

 लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में अध्यापकों के 72,825 रिक्त पदों पर प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन के लिए 31 दिसंबर की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। जिले में चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट सूची 15 जनवरी को निर्दिष्ट वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी जाएगी। जिला स्तर पर होने वाले इस चयन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा सात दिसंबर को विज्ञापन प्रकाशित कर दिये जाएंगे। विभाग ने चयन की प्रक्रिया तय करते हुए बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया गया है। राज्य व केंद्र द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी/सीटीईटी) उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारक ही प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में चयनित होंगे। अभ्यर्थियों की आयु एक जुलाई 2012 को न्यूनतम 21 वर्ष और 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद ई-चालान से भारतीय स्टेट बैंक की जिले की किसी भी शाखा में सचिव, उप्र बेसिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद के पदनाम पर निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। अभ्यर्थी सात दिसंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर ई-चालान के जरिये शुल्क जमा कर सकते हैं। शुल्क जमा करने के दो बैंकिंग कार्यदिवस के बाद अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। सामान्य, पिछड़ा व अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन के लिए 500 रुपये तथा एससी/एसटी के अभ्यर्थियों को 200 रुपये शुल्क जमा करना होगा। विकलांग अभ्यर्थियों को नि:शुल्क आवेदन करना होगा। चयन के लिए अभ्यर्थियों के हाईस्कूल के प्राप्तांक प्रतिशत के 10, इंटरमीडिएट के 20, स्नातक के 40 और बीएड के 30 प्रतिशत अंकों को जोड़कर गुणवत्ता अंक की गणना की जाएगी


News Source : Jagran (6.12.2012)

UPTET : सहायता प्राप्त स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया को हरी झंडी


UPTET : सहायता प्राप्त स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया को हरी झंडी


सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को हरी झंडी दे दी है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार की ओर से जारी शासनादेश में स्पष्ट कर दिया गया है कि सहायता प्राप्त स्कूलों में अब टीईटी और सीटीईटी पास ही शिक्षक बनने के लिए पात्र होंगे। सहायता प्राप्त और वित्त विहीन स्कूलों में 31 मार्च 2015 तक शिक्षा का अधिकार अधिनियम के मुताबिक शिक्षकों को योग्य बनाना अनिवार्य होगा

Wednesday 5 December 2012

UPTET- 72,825 पदों पर प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ


Source - Hindustan  5-12-12

UPTET- 72 शिक्षको की सीधी भर्ती केा मिली मंजूरी


UPTET- 72 शिक्षको की सीधी भर्ती केा मिली मंजूरी

Source - Amar Ujala
5-12-12

UPTET- 72,825 पदों पर प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ


UPTET- 72,825 पदों पर प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ

UPTET- 72,825 पदों पर प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ

जागरण ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के 72,825 रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर जारी गतिरोध और असमंजस खत्म हो गया है। इन पदों पर राज्य व केंद्र सरकार द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण बीएड/बीएड (विशेष शिक्षा)/डीएड (विशेष शिक्षा) डिग्रीधारकों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षु शिक्षक नियुक्त करने का रास्ता साफ हो गया है। प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में उन्हें 7300 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की मंशा के अनुसार प्रशिक्षु शिक्षक जैसे-जैसे प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में छह महीने की ट्रेनिंग पूरी करते जाएंगे, वैसे-वैसे उन्हें स्थायी शिक्षक की नियुक्ति दी जाती रहेगी। स्थायी नियुक्ति पर उन्हें स्थायी शिक्षक का वेतनमान मिलने लगेगा। 
प्रदेश में पहली बार होने वाली प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति के लिए मंगलवार को कैबिनेट ने उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली, 1981 में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। संशोधन के तहत परिषदीय स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती करने और ट्रेनिंग के बाद उन्हें सहायक अध्यापक की नियुक्ति देने का प्रावधान जोड़ा गया है। तय हुआ है कि टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्रीधारकों का प्रशिक्षु शिक्षक के तौर पर चयन करने के लिए अभ्यर्थियों के हाईस्कूल प्राप्तांक प्रतिशत के 10, इंटरमीडिएट के 20, स्नातक के 40 और बीएड के 30 प्रतिशत अंकों को जोड़कर मेरिट तैयार की जाएगी। मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग का क्रम तय किया जाएगा। इस संबंध में बुधवार को शासनादेश जारी होने की संभावना है। शासन की मंशा है कि प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए सात दिसंबर को विज्ञापन प्रकाशित कर चयन प्रक्रिया 31 मार्च 2012 तक पूरी कर ली जाए। 
-----------------
जूनियर हाईस्कूलों में भी नियुक्त हो सकेंगे बीएड डिग्रीधारक
बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान शिक्षकों के 50 प्रतिशत सीधी भर्ती के पदों और अन्य विषयों में पदोन्नति के लिए उपयुक्त अभ्यर्थी न मिलने पर उन पर भी सीधी भर्ती के जरिये टीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण बीएड/ बीएड (विशेष शिक्षा)/ डीएड (विशेष शिक्षा) डिग्रीधारक नियुक्त किये जा सकेंगे। कैबिनेट ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली 1981 में संशोधन कर दिया है।


Source- Jagran
5-12-12

449 नए राजकीय हाई स्कूलों में होंगी 5000 भर्तियां


449 नए राजकीय हाई स्कूलों में होंगी 5000 भर्तियां

Source- Amar Ujala
5-12-12