Pages

Friday 29 June 2012

लेखपाल व नायब तहसीलदार के पदों पर भर्ती जल्द


 'रेवेन्यू कोड बिल' लागू होगा
- राजस्व विभाग का बजट पारित
जाब्यू, लखनऊ : राजस्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने शुक्रवार को विधानसभा में विभाग के करीब 26 अरब रुपये के बजट का प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि लेखपाल और नायब तहसीलदार के 4000 रिक्त पदों पर शीघ्र ही भर्ती की जाएगी। करीब छह वर्ष से लम्बित रेवेन्यू कोड बिल को भी जल्द लागू किया जाएगा।
राजस्व मंत्री ने बताया कि सपा की पिछली सरकार में राजस्व वादों की संख्या घटाने और आम आदमी को अधिक राहत प्रदान करने के लिए करीब 32 विभिन्न अधिनियमों का सरलीकरण करके रेवेन्यू कोड बिल तैयार किया गया था लेकिन पूर्ववर्ती सरकार की उदासीनता के चलते इस बिल को राष्ट्रपति भवन से स्वीकृति नहीं मिल सकी। मौजूदा सरकार प्रयास कर इस बिल को जल्द ही लागू करेगी।
विभाग की शिथिल कार्यप्रणाली के लिए उन्होंने बड़ी संख्या में विभाग में रिक्त पदों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि लेखपाल और नायब तहसीलदारों के लगभग 4000 रिक्त पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। कानूनगो व अन्य खाली पदों को भी नियुक्ति व पदोन्नति द्वारा भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि खसरा खतौनी की तरह भूमि के नक्शे आदि को भी डिजिटल रूप में रखा जाएगा। जिला मुख्यालयों में डिजिटल रेवेन्यू रिकार्ड रूम जल्द स्थापित किए जायेंगे। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के समस्त नक्शों को सेटेलाइट इमेजरी का सहयोग लेकर डिजिटाइज किया जाएगा। भू अखिलेखों के डाटा सेंटर के साथ ई पत्रावली व्यवस्था को बढ़ावा दिया जाएगा। जिन जिलों और मंडलों में राजस्व भवनों के निर्माण का कार्य पूरा नहीं है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा।
पांच वर्ष में निपटेंगे चकबंदी वाद : राजस्व मंत्री ने कहा कि चकबंदी प्रक्रिया को दुरुस्त करने के साथ सभी लम्बित वादों को पांच वर्ष के भीतर निस्तारित किया जाएगा। 1250 ग्रामों में प्रथम चरण और करीब 3700 गांवों में दूसरे चरण में चकबंदी फाइनल होगी। दैवीय आपदा प्रबंधन की व्यवस्था पारदर्शी व अधिक लाभकारी बनायी जाएगी।

आठ हजार स्वास्थ्य कर्मियों की होगी भर्ती


- एनआरएचएम अधिशासी समिति की बैठक में किए गए कई अहम निर्णय
- चार सौ डॉक्टर, छह हजार एएनएम की होगी भर्ती
- जिलों के लिए बजट राशि को मंजूरी
जागरण ब्यूरो,लखनऊ : राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन(एनआरएचएम) के तहत जिलों में इस साल स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए चार सौ डॉक्टर, छह हजार एएनएम समेत करीब आठ हजार स्वास्थ्य कर्मियों की संविदा पर भर्ती की जाएगी। यही नहीं जिलों में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के संचालन में इस साल 1300 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
एनआरएचएम की अधिशासी समिति की मंगलवार को हुई बैठक में उक्त प्रस्ताव पर हरी झंडी दी गई। बैठक में जिलों में स्वास्थ्य संबधी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के उपायों पर विस्तार से चर्चा हुई। मिशन के राज्य निदेशक मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि विभाग के पास पर्याप्त बजट है। कोशिश यह होनी चाहिए कि अधिक से अधिक लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराइ जाए। उन्होंने कहा कि एनआरएचएम के पहले चरण में हुई गलतियों को दूसरे चरण में दोहराया नहीं जाए इसे ध्यान में रखकर काम करने की जरूरत है। बैठक में इस साल जिलों के लिए 1300 करोड़ खर्च करने पर सहमति बनी। यह धनराशि विभिन्न योजनाओं के संचालन,प्रशिक्षण कार्यक्रम, दवाओं की खरीद,जिलों में तैनात किए जाने वाले कार्मिकों के मानदेय आदि पर खर्च होगी। समिति ने छह हजार एएनएम, करीब चार सौ डॉक्टरों के अलावा नर्स,लैब असिस्टेंट,एक्स-रे टेक्निशियन,एक्स रे मैकेनिक आदि की संविदा पर भर्ती की जाएगी। इनमें वे कार्मिक भी शामिल हैं पूर्व में भी विभाग को अपनी सेवाएं दे चुके है लेकिन किसी वजह से चालू वित्तीय वर्ष में उनके अनुबंध का नवीनीकरण नहीं हो पाया है। बैठक में बजट की स्वीकृति देने के साथ ही जिलों को दिशा-निर्देश भी जारी किए गए।

अध्यापकों की चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने पर रोक


हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने मामले में कथित धांधली की जांच करने के दिए निर्देश
विधि संवाददाता, लखनऊ : इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन आयोग के चेयरमैन आरपी शर्मा को अध्यापकों की चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी है। पीठ ने कहा कि अध्यापकों के चयन मामले में कथित धांधली की जांच भी किसी निष्पक्ष एजेंसी से कराई जाए। पीठ ने कहा है कि तीन माह में जांच पूरी की जाए।
न्यायमूर्ति देवी प्रसाद सिंह व न्यायमूर्ति डॉ. सतीश चंद्रा की अवकाशकालीन पीठ ने याची राजकुमार भारती की ओर से अधिवक्ता अशोक कुमार पांडेय द्वारा दायर याचिका पर दिए हैं। याचिका में कहा गया कि उप्र माध्यमिक शिक्षा चयन आयोग इलाहाबाद के चेयरमैन आरपी वर्मा के विरुद्ध गत 18 अप्रैल को जांच बैठाई गई थी इसमें कई आरोप थे। जांच प्रक्रिया पूरी नहीं हुई फिर भी अध्यापकों की नियुक्ति में आरपी वर्मा ने हिस्सा लिया। गत 23 मई से पुन: चयन प्रक्रिया शुरू कर उसमें चेयरमैन का भाग लेना विधि विरुद्ध है। याचिका में मांग की गई है कि चेयरमैन आरपी शर्मा को अध्यापकों की चयन प्रक्रिया से हटाया जाय तथा पारदर्शी चयन प्रक्रिया अपनाई जाए।

Thursday 28 June 2012

UPTET BREAKING NEWS

UPTET: SC/ST Cutoff Marks in TET Examination

UPTET: SC/ST Cutoff Marks in TET Examination
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 7

Case :- WRIT - A No. - 25147 of 2012

Petitioner :- Rajendra Singh And Anr.
Respondent :- State Of U.P. And Anr.
Petitioner Counsel :- Aashish Shrivastav
Respondent Counsel :- C.S.C.
Hon'ble Arun Tandon,J.
According to the petitioners the cut of merit fixed at 55% for the S.C. and S.T. candidates in respect of the T.E.T. examination is further liable to be reduced to 50%, in as much as O.B.C. category, which were not provided any such relaxation earlier, have also been provided relaxation of 5%.
I am of the considered opinion that it is for the Appointing Authority/Selecting Authority to determine the cut of merit. In the facts of the case, such cut of merit has been prescribed 5% lower viz. a viz. the general category candidates. No further relaxation can be provided by this Court. 
Writ petition is misconceived and the same is dismissed. 
Order Date :- 22.5.2012
Shekhar

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1897066
*****************************
However I am unable to find out this judgment as sombody posted below news on FB wall : -
(If anybody have judgement link then please provide on BLOG)
0 comments

Sunday 24 June 2012

बीएड की नौ हजार सीटें खाली रह गईं


बीएड की नौ हजार सीटें खाली रह गईं

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शुक्रवार को बीएड में दाखिले के लिए काउंसिलिंग का काम पूरा हो गया। पूरे प्रदेश में लगभग नौ हजार सीटें खाली रह गई हैं। काउंसिलिंग की अगली तिथि घोषित न होने से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में काउसिलिंग के लिए 29 सौ अभ्यर्थी ही मौजूद थे। इनमें महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में तो विद्यार्थियों की संख्या बेहद कम थी। नोडल अधिकारी इंदु पति झा के अनुसार काउंसिलिंग की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

 
1
 00print

Ab Mera No. Hy Bhai 

Saturday 23 June 2012

Download Resume Format Free


Download Resume Format Free


CURRICULUM VITAE

___________
_______________
Etawah (U.P.).
Personal Contact No.: +91
E-Mail: ______________
                       

Highest Qualification:  

___________________________________________________________________

Technical Qualification:
                                       
*     _______________________________________________________________
*     _______________________________________________________________
*     _______________________________________________________________

Academic Records:

*     _______________________________________________________________
*     _______________________________________________________________

Curricular Activities:
                                                               
*     ______________________________________________________________
     
Experience:

*     ____________

Interests:

*     ____________
*     ____________

Personal Details:

Name                                      :           _______________________
Father’s Name                       :           _______________________
Mother’s Name                     :           _______________________
Date of Birth                          :           _______________________
Marital Status                        :           _______________________
Gender                                    :           _______________________
Category                                 :           _______________________
Language Known                   :          _______________________
Corresponding Add.              :           _______________________

Reference:
                                   
1.
2.


 Date……….                                                                                                 Signature
           
 Place………                                                                                     [                                 ]






DSSSB : दिल्ली में 17 हजार शिक्षकों की जरूरत

DSSSB : दिल्ली में 17 हजार शिक्षकों की जरूरत
दिल्ली सरकार खाली पदों को भरने के लिए शहर के अपने स्कूलों में 17 हजार शिक्षकों की नियुक्ति करेगी।

अधिकारियों ने कहा कि 13960 शिक्षकों को अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया जाएगा और उन्हें 14 हजार प्रति माह वेतन मिलेगा। उन्होंने कहा कि 3536 शिक्षकों की नियुक्ति स्थायी रूप से की जाएगी।

शिक्षा मंत्री अरविंदर सिंह लवली की विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में यह फैसला किया गया।

सरकार ने उर्दू माध्यम के स्कूलों के लिए सौ नए उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति का भी फैसला किया है। सरकार के फिलहाल 20 उर्दू माध्यम के स्कूल हैं और एक नया स्कूल सीलमपुर में स्थापित किया जा रहा है।
Source- Jagran
0 comments

Thursday 21 June 2012

UPTET / Basic Education Dept. महिलाओं व विकलांग टीचर्स की पोस्टिंग घर के पास

UPTET /UP Basic Education Dept. महिलाओं व विकलांग टीचर्स की पोस्टिंग घर के पास
Basic Education Deptartment Transfer Policy : -
Women and Disabled Teacher Gets Posting Near By Hometown -
विस ॥ लखनऊ : अखिलेश सरकार ने ट्रांसफर पॉलिसी में संशोधन करके महिलाओं और विकलांग टीचर्स को उनके घर के करीब पोस्टिंग देने का फैसला लिया है। वहीं 73 हजार शिक्षकों की नई भर्ती टीईटी के माध्यम से होनी है। असेंबली में बेसिक शिक्षा विभाग के पारित बजट में प्रावधान है कि जुलाई से 64 हजार शिक्षा मित्रों को ट्रेंड किया जाए। अप्रशिक्षित शिक्षा मित्रों की ट्रेनिंग का काम जून 2015 तक करने का लक्ष्य रखा गया है।

6 से 14 साल के बच्चों को शिक्षा का हक दिलाने के लिए घर-घर संपर्क कर स्कूल चलो अभियान के जरिये बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाया जाएगा। पिछले साल बचे 2311 नये प्राइमरी स्कूल तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में 313 उच्च प्राथमिक विद्यालय खोलने की स्वीकृति दी गई है। साथ ही अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में 271 प्राइमरी और 5 दर्जन उच्च प्राथमिक विद्यालय खोलने का लक्ष्य सरकार ने रखा है। बेसिक शिक्षा विभाग कक्षा 8 तक के छात्रों को मुफ्त किताबें और यूनीफॉर्म देगा। विकलांग बच्चों को एजुकेशन के तहत 132 आवासीय केंद्र बनेंगे। 15 साल तक के 182 लाख निरक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य बनाया गया है।

News Source : Navbharat Times - Lucknow Edition (20.6.12)
*******************

UPTET : टीईटी घोटाले का एक और आरोपी गिरफ्तार


रमाबाई नगर, कार्यालय संवाददाता : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में अभ्यर्थियों के चयन के नाम पर वसूली के मामले में अकबरपुर पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से की गई पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। पुलिस ने आगे की तफ्तीश के लिए रिमांड पर लेने की बात कही है

बताते चलें कि 31 दिसंबर 2011 को अकबरपुर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8673000 रुपये बरामद किए थे। पूछताछ में सभी ने टीईटी चयन परीक्षा में उत्तीर्ण कराने के नाम पर उक्त धनराशि वसूलने की बात कही थी। पुलिस ने 6 जनवरी 2012 को रैकेट के चार सदस्यों तथा 11 जनवरी को साक्षरता एसोसिएट प्रोग्राम कोआर्डिनेटर नरेंद्र प्रताप सिंह व उनके सहयोगी गोमती नगर लखनऊ के रामशंकर मिश्रा को गिरफ्तार किया था। इन दोनों के कब्जे से भी पांच लाख रुपया बरामद हुआ था। इसके बाद पुलिस ने टीईटी घोटाले के मुख्य सूत्रधार शिक्षा निदेशक संजय मोहन को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की थी। मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं अकबरपुर कोतवाली में दर्ज मुकदमे में वीपी सिंह उर्फ पुष्पराज निवासी समसपुर सुरानी थाना सरधना मेरठ वांछित चल रहा था। सोमवार रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रूरा टेंपो स्टैंड पर वाहन का इंतजार कर रहे वीपी सिंह को गिरफ्तार कर लिया। अकबरपुर कोतवाल दिनेश त्रिपाठी ने बताया पकड़ा गया युवक टीईटी प्रकरण में वांछित चल रहा था। युवक ने भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए मेरठ तक जाल फैलाने की बात स्वीकारी है। आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
News Source : Jagran.com (20.6.12) / http://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-9386426.html