Pages

Sunday, 24 June 2012

बीएड की नौ हजार सीटें खाली रह गईं


बीएड की नौ हजार सीटें खाली रह गईं

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शुक्रवार को बीएड में दाखिले के लिए काउंसिलिंग का काम पूरा हो गया। पूरे प्रदेश में लगभग नौ हजार सीटें खाली रह गई हैं। काउंसिलिंग की अगली तिथि घोषित न होने से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में काउसिलिंग के लिए 29 सौ अभ्यर्थी ही मौजूद थे। इनमें महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में तो विद्यार्थियों की संख्या बेहद कम थी। नोडल अधिकारी इंदु पति झा के अनुसार काउंसिलिंग की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

 
1
 00print

Ab Mera No. Hy Bhai 

No comments: