Pages

Friday 29 June 2012

आठ हजार स्वास्थ्य कर्मियों की होगी भर्ती


- एनआरएचएम अधिशासी समिति की बैठक में किए गए कई अहम निर्णय
- चार सौ डॉक्टर, छह हजार एएनएम की होगी भर्ती
- जिलों के लिए बजट राशि को मंजूरी
जागरण ब्यूरो,लखनऊ : राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन(एनआरएचएम) के तहत जिलों में इस साल स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए चार सौ डॉक्टर, छह हजार एएनएम समेत करीब आठ हजार स्वास्थ्य कर्मियों की संविदा पर भर्ती की जाएगी। यही नहीं जिलों में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के संचालन में इस साल 1300 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
एनआरएचएम की अधिशासी समिति की मंगलवार को हुई बैठक में उक्त प्रस्ताव पर हरी झंडी दी गई। बैठक में जिलों में स्वास्थ्य संबधी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के उपायों पर विस्तार से चर्चा हुई। मिशन के राज्य निदेशक मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि विभाग के पास पर्याप्त बजट है। कोशिश यह होनी चाहिए कि अधिक से अधिक लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराइ जाए। उन्होंने कहा कि एनआरएचएम के पहले चरण में हुई गलतियों को दूसरे चरण में दोहराया नहीं जाए इसे ध्यान में रखकर काम करने की जरूरत है। बैठक में इस साल जिलों के लिए 1300 करोड़ खर्च करने पर सहमति बनी। यह धनराशि विभिन्न योजनाओं के संचालन,प्रशिक्षण कार्यक्रम, दवाओं की खरीद,जिलों में तैनात किए जाने वाले कार्मिकों के मानदेय आदि पर खर्च होगी। समिति ने छह हजार एएनएम, करीब चार सौ डॉक्टरों के अलावा नर्स,लैब असिस्टेंट,एक्स-रे टेक्निशियन,एक्स रे मैकेनिक आदि की संविदा पर भर्ती की जाएगी। इनमें वे कार्मिक भी शामिल हैं पूर्व में भी विभाग को अपनी सेवाएं दे चुके है लेकिन किसी वजह से चालू वित्तीय वर्ष में उनके अनुबंध का नवीनीकरण नहीं हो पाया है। बैठक में बजट की स्वीकृति देने के साथ ही जिलों को दिशा-निर्देश भी जारी किए गए।

No comments: