Pages

Friday 19 October 2012

बीएड डिग्रीधारियों को सहायक अध्यापक पद पर भर्ती के लिए सरकार कर रही विचार


UPTET - बीएड अभ्यर्थियों की भर्ती पर जवाब तलब
 
बीएड डिग्रीधारियों को सहायक अध्यापक पद पर भर्ती के लिए सरकार कर रही विचार
 
 
 अमर उजाला ब्‍यूरो
इलाहाबाद। हाईकोर्ट ने बीएड डिग्री धारी अभ्यर्थियों की भर्ती प्राथमिक विद्यालयों सहायक अध्यापक पद भर्ती के संबंध में राज्य सरकार से जवाब मांगा है। पूछा है कि क्या सरकार की ओर से बीएड डिग्री धारकों की भर्ती को लेकर कोई छूट दी गई है। याचिका पर अगली सुनवाई छह नवंबर को होगी। कोर्ट ने बेसिक शिक्षा सचिव को इस संबंध में शपथपत्र दाखिल करने का निर्देश दिया है। याची अखिलेश त्रिपाठी और अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति अरुण टंडन ने यह आदेश दिया।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान बेसिक शिक्षा बोर्ड के सचिव की ओर से बताया गया कि बीएड डिग्री धारकों को विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण देने पर विचार चल रहा है। याची के अधिवक्ता का कहना था कि केंद्र सरकार ने बीएड डिग्री धारकों को छूट दे दी है इसलिए अब सहायक अध्यापक भर्ती का विज्ञापन निकाला जाना चाहिए। मगर सरकार की ओर से इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि नियुक्तियां पहले की जाएंगी या प्रशिक्षण देने के बाद नियुक्तियां दी जाएंगी। प्रदेश सरकार की ओर से बताया गया कि एनसीटीई ने अनिवार्य शिक्षा के अधिकार के तहत सहायक अध्यापकोें की भर्ती करने की समय सीमा 31 मार्च तक बढ़ा दी है। अब उनसे नियुक्ति प्रक्रिया में ढील देने की मांग की जाएगी
 
Source - Amar Ujala
19-10-2012

No comments: