Pages

Saturday 13 October 2012

BTC - बीटीसी अभ्यर्थियों की विशेष अपील पर सुनवाई शुरू

UPTET - टीईटी - TET


BTC - बीटीसी अभ्यर्थियों की विशेष अपील पर सुनवाई शुरू

इलाहाबाद (एसएनबी)। बीटीसी 2004 और विशिष्ट बीटीसी 2007 तथा 2008 के अभ्यर्थियों की दाखिल विशेष अपील पर हाईकोर्ट ने सुनवाई प्रारम्भ कर दी है। याचिका एकल न्यायपीठ के 11 नवम्बर, 2011 के आदेश के विरुद्ध दाखिल की गई है। एकल न्यायपीठ ने अभ्यार्थियों द्वारा टीईटी की अर्हता से मुक्त रखने की मांग को अस्वीकार कर दिया था। विशेष अपील पर न्यायमूर्ति अशोक भूषण और अभिनव उपाध्याय की खंडपीठ सुनवाई कर रही है।याचियों का कहना था कि एनसीटीई ने 23 अगस्त 2010 को टीईटी प्राविधान लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी थी। मगर राज्य सरकार द्वारा सितम्बर, 2011 तक नियुक्तियां की गयी। यदि एनसीटीई की अधिसूचना अंतिम तिथि थी तो उसके बाद नियुक्ति नहीं की जानी चाहिए थी। राज्य सरकार ने कहा कि एनसीटीई ने अपनी अधिसूचना में 29 जुलाई, 2011 को संशोधन कर दिया, अत: कट ऑफ डेट 29 अगस्त, 2011 मानी जानी चाहिए। याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी।

Source- Rashtriya Sahara
13-10-2012

No comments: