Pages

Thursday 27 September 2012

UPTET - टीईटी का दायित्व परीक्षा नियामक प्राधिकारी को


UPTET - टीईटी का दायित्व परीक्षा नियामक प्राधिकारी को
 
 
जागरण ब्यूरो, लखनऊ : राज्य सरकार ने सूबे में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के आयोजन व संचालन की जिम्मेदारी सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, इलाहाबाद को सौंपी है। मुख्यमंत्री के इस प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने संबंधित शासनादेश जारी कर दिया है। टीईटी की प्रक्रिया शुरू करने के बारे में शासन ने सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी से मार्गदर्शी सिद्धांत, परीक्षा कार्यक्रम, प्रस्तावित समय-सारिणी तत्काल उपलब्ध कराने को कहा है। सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी की परीक्षाएं आयोजित कराते हैं। शासनादेश में कहा गया है टीईटी को ससमय संपन्न कराने के लिए सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी को बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभागों द्वारा भौतिक, मानवीय और वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने के लिए तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है गत वर्ष 13 नवंबर को राज्य में पहली बार टीईटी का आयोजन यूपी बोर्ड ने किया था। टीईटी के परिणाम में धांधली उजागर होने के बाद मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति ने टीईटी के आयोजन के लिए उपयुक्त परीक्षा संस्था के चयन की सिफारिश की थी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने टीईटी के आयोजन का दायित्व सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, इलाहाबाद को सौंपने का प्रस्ताव शासन को भेजा था जिसे मुख्यमंत्री ने अनुमोदित कर दिया था।
 Source - Jagran

No comments: