Pages

Thursday 27 September 2012

UPTET - टीईटी : आनलाइन होगा आवेदन


UPTET -  टीईटी : आनलाइन होगा आवेदन
ONLINE APPLICATION FOR TET


इलाहाबाद (एसएनबी)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के आने वाले विज्ञापन के तहत अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन करना होगा। प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा। ऐसा इसलिए कि प्रवेश पत्र बनने और परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण में किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाये। संभावना है कि टीईटी परीक्षा के लिए विज्ञापन वर्ष 2013 के जनवरी माह में आयेगा और परीक्षा अप्रैल माह में होगी। सूत्रों का कहना है कि इस वर्ष टीईटी की परीक्षा होनी मुश्किल है। वजह यह कि यूपी बोर्ड मुख्यालय परीक्षा कराने से साफ मुकर गया है। वह एक बार परीक्षा कराने के बाद अभी तक फंसा है। इस बार यूपी बोर्ड के अफसरों ने साफ मना कर दिया है कि उनके पास हाईस्कूल और इण्टर की परीक्षा से संबंधित कार्य बढ़ गया है इसलिए टीईटी करा पाना मुश्किल है। ऐसे में शासन ने परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को सौंप दी है। वैसे सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के पास इतनी बड़ी बिल्डिंग नहीं है जिससे कि वह एक साथ सैकड़ों का स्टाफ रखकर शान्तिपूर्वक परीक्षा करा लें। वहीं कम्प्यूटर सहित अन्य सुविधाएं चाहिए जिससे कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाये। शासन और सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आवेदन पत्रों की भारी संख्या को देखते हुए परीक्षा के आवेदन की व्यवस्था आन लाइन होने जा रही है जिससे कि प्रवेश पत्र, परीक्षा केन्द्र तैयार करने में परेशानियां न होने पाये। सिर्फ फीस अलग होगी। संभावना है कि पिछली बार से फीस कुछ कम हो सकती है। टीईटी के लिए आवेदन करने वालों की संख्या में कमी आएगी क्योंकि इस बार तय कर दिया जाएगा कि किस श्रेणी के अभ्यर्थी तक आवेदन कर सकते हैं। लेकिन फिर भी माना जा रहा है कि अभ्यर्थियों की संख्या दस लाख से अधिक रहेगी, क्योंकि यूपी से कई राज्यों के बड़ी संख्या में अभ्यर्थी फार्म भरते हैं।
 यूपी बोर्ड : मान्यता समिति की बैठक कल 
इलाहाबाद। यूपी बोर्ड के मान्यता समिति की बैठक शुक्रवार को सुबह दस बजे से बोर्ड मुख्यालय इलाहाबाद में होगी। इसमें क्षेत्रीय कार्यालय इलाहाबाद, वाराणसी, मेरठ और बरेली के हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट कालेज की मान्यता के संबंध में र्चचा होगी। करीब पांच सौ से ज्यादा विद्यालयों को मान्यता मिलने की संभावना है। इसके पूर्व यूपी बोर्ड के मान्यता समिति की तीन बैठक हो चुकी है जिसमें 369 विद्यालयों को मान्यता की संस्तुति की गयी थी। तीन जिलों में हो रहा आन लाइन पंजीकरण इलाहाबाद। यूपी बोर्ड मुख्यालय ने नौवीं और 11 वीं कक्षा में आनलाइन प्रवेश शुरू कर दिया है। यह सुविधा फिलहाल प्रदेश के तीन जिलों- लखनऊ, इलाहाबाद और मेरठ में लागू की गयी है। यूपी बोर्ड के सचिव उपेन्द्र कुमार ने बताया कि अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक यह व्यवस्था पूरी तरह सफल है। इसे अन्य जिलों में भी आने वाले समय में लागू किया जाएगा। इससे यूपी बोर्ड मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालयों और डीआईओएस कार्यालय को सुविधा होगी। प्राथमिक, जूनियर के लिए अलग-अलग करना होगा आवेदन 2013 में फार्म आने और परीक्षा होने की संभावना

Source - Rashtriya Sahara

No comments: