Pages

Friday 2 November 2012

UPTET - विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया 2012 स्थगित


UPTET - विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया 2012 स्थगित
 
 
लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की अब सीधी भर्ती की जाएगी। इसलिए विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया 2012 स्थगित कर दी गई है। अब इसके लिए अध्यापक सेवा नियमावली के नियम 14 में शिक्षकों की सीधी भर्ती का प्रावधान किया जाएगा। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। राज्य सरकार के इस निर्णय के बाद प्राइमरी स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया फिलहाल कुछ माह के लिए लटक सकती है। टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों को शिक्षक बनने के लिए अभी कुछ महीने और इंतजार करना पड़ेगा। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) लागू होने के साथ राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने देश के सभी राज्यों को बीएड डिग्रीधारकों को सहायक अध्यापक पद पर सीधी भर्ती की अनुमति दी थी। इसके लिए शर्त रखी गई कि शिक्षकों की भर्ती 1 जनवरी 2012 तक की जाएगी और इसके लिए टीईटी पास करने वाले ही पात्र होंगे। यूपी में 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती के लिए नवंबर 2011 में प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन टीईटी में गड़बड़ी के चलते भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। तत्कालीन बसपा सरकार ने शिक्षकों की सीधी भर्ती का निर्णय किया था। पर सत्ता बदलने के बाद अखिलेश सरकार ने शिक्षकों की सीधी भर्ती न कर विशिष्ट बीटीसी के माध्यम से भर्ती का निर्णय किया। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने गुणांक के आधार पर मेरिट बनाते हुए विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया का प्रस्ताव भेजा था। शासन में इसको लेकर भ्रम की स्थिति थी कि चयन प्रक्रिया में बीएड के अंकों को जोड़ा जाए या नहीं। बेसिक शिक्षा मंत्री ने गुरुवार को इसके लिए बैठक बुलाई थी। बैठक में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार के साथ अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इसमें तय किया गया कि एनसीटीई से मिली विशेष अनुमति के आधार पर शिक्षकों की सीधी भर्ती ही की जाएगी। बेसिक शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिया है कि प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक प्रशिक्षु के पद पर भर्ती के लिए अध्यापक सेवा नियमावली के नियम-14 में इसे शामिल करते हुए शीघ्र ही प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए
 
Source - Amar Ujala
2-11-2012

No comments: