Pages

Friday 20 July 2012

UPTET : कैबिनेट क ी बैठक 23 को

UPTET : कैबिनेट क ी बैठक 23 को
लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 23 जुलाई को कैबिनेट की बैठक बुलाई हैै। इसमें शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2011 पर निर्णय लेने संबंधी प्रस्ताव रखा जा सकता है। प्रस्ताव में तीन विकल्प दिए हैं। इसमें शिक्षकों की भर्ती टीईटी मेरिट पर करने या फिर टीईटी को पात्रता परीक्षा मानते हुए शिक्षकों की भर्ती शैक्षिक मेरिट पर करने तथा टीईटी को निरस्त करने संबंधी तीन विकल्पों का प्रस्ताव है। बेसिक शिक्षा विभाग के अन्य प्रस्ताव के तहत रेग्यूलर स्नातक शिक्षा मित्रों को ट्रेनिंग देने संबंधी बेसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को कैबिनेट मंजूरी के लिए रखा जा सकता है। मायाराज में छ जिलों में रखे गए नामों को बदल कर मूल नाम रखे जाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है


News Source : Amar Ujala (20.7.12)
********************************
Decision on TET will be on 23rd July 2012  in Cabinet meeting of UP.

No comments: