Pages

Wednesday 4 July 2012

इटावा लॉयन सफारी के लिए मिल गए बब्बर शेर

इटावा लॉयन सफारी







विशेष संवाददाता॥ लखनऊ : एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट इटावा लॉयन सफारी के लिए शेरों की खोज पूरी हो गई है। इस लॉयन सफारी में हैदराबाद के चिडि़याघर से एक मादा और एक नर बब्बर शेर लाया जाएगा। बदले में लखनऊ चिडि़याघर से एक गैंडा और एक मणिपुरी हिरन हैदराबाद चिडि़याघर को दिया जाएगा। वैसे देश में बब्बर शेरों की संख्या काफी कम है। 
45 करोड़ का प्रोजेक्ट 
मुलायम के ड्रीम प्रोजेक्ट लॉयन सफारी के लिए सबसे बड़ी समस्या बब्बर शेरों का मिलना था। पिछली मुलायम सरकार के जमाने में लॉयन सफारी शुरू की गई थी, लेकिन गुजरात से शेर न मिलने के कारण मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। दोबारा सरकार बनने पर लॉयन सफारी बनाने की कवायद तेज कर दी गई है। यह पूरा प्रोजेक्ट 45 करोड़ रुपये का है। 
300 हेक्टेयर में बनेगी 
300 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बनने वाली लॉयन सफारी के लिए वन विभाग के अधिकारियों ने फिर गुजरात सरकार से शेरों के लिए संपर्क साधा, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद हैदरबाद के चिडि़याघर से संपर्क किया गया। हैदरबाद चिडि़याघर यूपी लाइन सफारी के लिए एक मादा और एक नर बब्बर शेर देने को राजी हो गया। हैदराबाद से यह शेर पहले लखनऊ चिडि़याघर लाए जाएंगे और उसके बाद उन्हें लॉयन सफारी में भेजा जायेगा। केंद्रीय प्राणी उद्यान के नियमों के मुताबिक किसी राज्य सरकार या चिडि़याघर को जानवर लेने के लिए जानवर के बदले जानवरों का आदान-प्रदान करना पड़ता है। लिहाजा 2 बब्बर शेरों के बदले लखनऊ चिडि़याघर 2 जानवर देगा। 

No comments: