Pages

Sunday 1 July 2012

Shiksa Mitra News : 1.24 Lakh Untrained Shiksha Mitra will get Training to BecomeTeacher in UP

1.24 लाख अप्रशिक्षित शिक्षा मित्रों को मिलेगा प्रशिक्षण
(Shiksa Mitra News : 1.24 Lakh Untrained Shiksha Mitra will get Training to BecomeTeacher in UP )
 लखनऊ (एसएनबी)। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री राम गोविन्द चौधरी ने बताया कि प्रदेश में 1.72 लाख अप्रशिक्षत शिक्षा मित्र प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत हैं। इसमें से 1.24 लाख स्नातक अर्हताधारी शिक्षामित्रों को दो चरणों में प्रशिक्षित कराए जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। श्री चौधरी ने बताया कि प्रथम चरण में 65 हजार शिक्षामित्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो जून 2013 तक पूरा हो जाएगा। दूसरे चरण में 62 हजार शिक्षामित्रों का प्रशिक्षण जुलाई 2012 से प्रारम्भ किए जाने की कार्य योजना है, जो जून 2014 तक पूरा हो जाएगी। उन्होेंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की अनुमति प्राप्त किए जाने के उपरान्त अवशेष 48 हजार शिक्षामित्रों का प्रशिक्षण जून 2015 तक पूरा कराया जाएगा

No comments: