Pages

Tuesday 24 April 2012

B.Ed- 95 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी बीएड प्रवेश परीक्षा


95 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी बीएड प्रवेश परीक्षा


लखनऊ। राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद द्वारा आयोजित की गई बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा राजधानी में सकुशल संपन्न हो गई। किसी भी सेंटर से अनियमितता या अव्यवस्था की शिकायत नहीं आई। प्रशासन ने परीक्षा में व्यवधान की किसी भी संभावना को रोकने के लिए कई स्तरों पर तैयारी की थी, जिसका असर परीक्षा के दौरान देखने को मिला। राजधानी में लगभग 95 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। लखनऊ में बीएड प्रवेश परीक्षा 52 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई। परीक्षा के लिए 26389 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। पहली पाली सुबह 8 से 11 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 1 से 4 बजे तक की थी। परीक्षा में महज पांच फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थिति रहे। एपी सेन डिग्री कॉलेज में एक महिला अभ्यर्थी के फोटो को लेकर संदेह की स्थिति उत्पन्न हो गई। अभ्यर्थी ने फार्म में जो फोटो लगाई थी और उसके वास्तविक चेहरे में अंतर दिख रहा था। समन्वयक ने इस मसले पर आयोजक फैजाबाद विश्वविद्यालय से बातचीत की। उनके निर्देश पर महिला अभ्यर्थी का फिंगर प्रिंट लेकर उसे परीक्षा में बैठने की इजाजत दी और इसकी रिपोर्ट फैजाबाद विश्वविद्यालय को दे दी गई। प्रदेशभर के 25 शहरों में परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 3.75 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत थे। हालांकि राजधानी में पिछली वर्ष की अपेक्षा अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 16 हजार कम रही। पिछले वर्ष 42 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत थे। अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद के रजिस्ट्रार एसके शुक्ला ने बताया कि 21 मई को परीक्षाफल जारी होने की उम्मीद है जबकि 1 जून से काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। 
Source-Amar Ujala

No comments: