Pages

Thursday 3 May 2012

भारी पड़ी मंत्री की नाराजगी बेसिक शिक्षा निदेशक हटे

लखनऊ (ब्यूरो)। राज्य सरकार ने बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश चंद्र कनौजिया को बुधवार देर रात अचानक हटा दिया। माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक वासुदेव यादव को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। उनके पास माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव का भी चार्ज है। दिनेश चंद्र कनौजिया को क्यों हटाया गया यह तो शासन स्तर से स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन यह बताया जा रहा है बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी उनसे नाराज चल रहे थे। इसके अलावा मोअल्लिम उर्दू डिग्रीधारक भी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले थे और शिक्षक बनाने में देरी किए जाने की शिकायत की थी।
शिक्षा विभाग में दिनेश चंद कनौजिया मौजूदा समय निदेशक स्तर के एक मात्र अधिकारी हैं। दूसरे अधिकारी संजय मोहन को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में धांधली के आरोप में पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है
News : Amar Ujala (3.5.12)


No comments: